Thursday 21 May 2020

जीवन में पिता का महत्व- हिंदी निबंध

                           जीवन में पिता का महत्व।                                 बचपन में पिता का मतलब हर शाम मिलने वाली चॉकलेट मेलो की से कराते मजबूत कंधे, भीड़-भड़ मैं कसकर पकड़े रखते फौलादी हाथ, मेरी शरारत पर मुस्कुराता चेहरा, कुछ अच्छा करने पर पीठ पर पढ़ती वाहवाही की थपकी और हर इतवार को चलती शतरंज की  अनगिनत  बाजियां। बढ़ती उमर में जीवन के हर पहलू पर मिलता मार्गदर्शन है पिता, असमंजस के पलों में मिलने वाला विश्वास है पिता, जीवन की हर मुश्किल, हर कठिनाई, हर उलझन चुटकियों में सुलझा ने वाली हमारी खुद की जादू की छड़ी है पिता। पिता हमारे जीवन का वह वट वृक्ष है जिसकी छाया में हम महफूज है। वह शक्ति है जो हमें नए-नए सपने बुनने का बल देती है। मां का फोन नंबर अगर helpline है तो पिता का नंबर कंप्लीट backup। एक वाक्य में कहना हो तो पिता है" हर छोटे बच्चे का बड़ा सा आसमान"  हमारी जीवन के इस अविचल पहाड़ का वर्णन करते किसी ने खूब कहा है कि " पिता ने उंगली पकड़ चलना सिखाया, कई कई बार मां की डांट से भी बचाया। दिन रात मेहनत कर हमारी हर फरमाइश पूरी की है,  आंखों को पढ़कर दिल की हर बात समझी है। किसी चीज की उम्मीद किए बिना हर बार सिर्फ दिया है, जीवन में पिता का महत्व चंद शब्दों में कहां कोई बया कर पाया है। धन्यवाद

No comments:

Post a Comment